scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'सोनिया-राहुल के नेतृत्व में लड़ेंगे'- पंजाब में चल रही गुटबाजी पर AICC की समिति से मिलने पहुंचे अमरिंदर सिंह

‘सोनिया-राहुल के नेतृत्व में लड़ेंगे’- पंजाब में चल रही गुटबाजी पर AICC की समिति से मिलने पहुंचे अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित एआईसीसी की समिति के साथ बैठक कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मिलने पहुंचे हैं, जिसका गठन राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए किया गया है.

अमरिंदर सिंह राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित एआईसीसी की समिति के साथ बैठक कर रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘2022 का चुनाव कैसे लड़ना है और उसके लिए क्या-क्या तैयारी करना है तथा किस ढंग से सभी उस चुनाव का मुकाबला कर सकते हैं इस पर बैठक में चर्चा होगी.’

उन्होंने कहा, ‘सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे. सभी ने इच्छा जताई है कि कि वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे.’

लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस में बदलाव से पहले सोमवार को अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा सहित पंजाब के कुछ नेताओं से मुलाकात की. मंगलवार को उनके कुछ और नेताओं से मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की पिटाई को कांग्रेस ने ‘नक्सलियों’ से जोड़ा, बाद में ट्वीट पर खेद जताया


 

share & View comments