नई दिल्ली: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन बतौर सीनियर फैलो ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉटसन इंस्टीट्यूट में शामिल होने जा रहे हैं.
इसकी जानकारी गुरुवार को ट्विटर पर ब्राउन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कंटेमपोरेरी साउथ एशिया के निदेशक आशुतोष वार्ष्णेय ने दी. उनका स्वागत करते हुए वार्ष्णेय ने कहा कि वो 1 जुलाई को विश्वविद्यालय में शामिल होंगे.
Delighted to announce that on July 1, Arvind Subramanian will join @BrownUniversity as a senior fellow @WatsonInstitute, in partnership with @SouthAsiaBrown. We greatly greatly look forward to his teaching and intellectual affiliation with us. Welcome @arvindsubraman!
— Ashutosh Varshney (@ProfVarshney) June 3, 2021
राजनीति शास्त्री प्रताप भानु मेहता के मार्च में अशोका विश्वविद्यालय से इस्तीफे के कुछ महीनों के बाद ही सुब्रमण्यन ब्राउन यूनिवर्सिटी में शामिल हो रहे हैं.
अशोका विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर मालबिका सरकार को लिखे पत्र में जाने-माने अर्थशास्त्री ने अपने इस्तीफे का कारण प्रताप मेहता के विश्वविद्यालय छोड़ने से बनी परिस्थितियों को बताया था. और उन्होंने कहा था कि ‘अकादमिक अभिव्यक्ति और आज़ादी अब अशोका नहीं दे सकता’.
सुब्रमण्यन पिछले साल जुलाई में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में विश्वविद्यालय में शामिल हुए थे. वह अशोका सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी के संस्थापक निदेशक भी हैं.
उन्होंने कहा था कि मेहता के छोड़ने के बाद उनको काफी ‘दुख’ पहुंचा.
इसके बाद अशोका विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सुब्रमण्यन और मेहता को दोबारा विश्वविद्यालय में शामिल करने की मांग की. यह मुद्दा एक विवाद में बदल गया, लोगों ने अशोक विश्वविद्यालय पर कई सवाल उठाएं.
यह भी पढ़ें: ‘बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता’- UP समेत कई राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की
नई भूमिका
अपने वर्तमान कार्यभार में, सुब्रमण्यन ब्राउन विश्वविद्यालय के वाटसन इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय और सार्वजनिक मामलों के एक वरिष्ठ फैलो के रूप में शामिल होंगे. अपनी भूमिका में, वह दक्षिण एशिया पर केंद्रित नीति अनुसंधान में पढ़ाना जारी रखेंगे.
सुब्रमण्यन ने नए अवसर को लेकर अप्रैल में एक ट्वीट किया था लेकिन वो कब से इसमें शामिल होंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी.
With sadness & sense of opportunity unrealised, I leave @AshokaU. Look forward to new roles @WatsonInstitute @BrownUniversity Faculty as Senior Fellow & @CGDev as Distinguished Non-Resident Fellow. Hope to continue teaching, researching & engaging on economic development & India
— Arvind Subramanian (@arvindsubraman) April 15, 2021