दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु साल 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.3 फीसदी से सिकुड़ जाने के बाद व्यंग्य कर रहे हैं साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के वैक्सीन की कमी की ‘सलाह‘ को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं.
सजित कुमार मोदी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने पर कटाक्ष कर रहे है, जिसकी कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा काफी आलोचना की गई थी.
देश में बढ़ते बेरोज़गारी और तेल के दामों में बढ़ती कीमतों पर किर्टिश भट्ट का कटाक्ष.
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया पर लगाए गए ‘देश द्रोह’ के चार्जेज़ पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने और यह कहने पर कि गलत प्रयोग को रोकने के लिए देश द्रोह की सीमाओं को तय करने का समय आ गया है. इस पर व्यंग्य कर रहे हैं आर प्रसाद.
कोविड-19 के कारण गिरती भारतीय अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष कर रहे हैं मंजुल.
(इस कार्टून को अग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)