नई दिल्ली: लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स इंक (यूएसए) ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.
जिस प्रकार से कंपनी ने अपनी इच्छा व्यक्त की है यह निवेश का वादा आकर्षक है. कंपनी ने भारत के दो सबसे बड़े प्रकाशनों- इकोनॉमिक टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया में फ्रंट पेज पर विज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है.
अपील पर लैंडोमस ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप कुमार एस द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं और यह भी बताया गया है कि कैसे कंपनी के पास भारत को महामारी मुक्त बनाने के लिए एक ठोस योजना है और वो सरकार के समक्ष योजना पेश करने का अवसर चाहती है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने विज्ञापन देने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय या वित्त मंत्रालय या नीति आयोग से संपर्क किया या नहीं.
सड़क मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, उन्होंने कंपनी के बारे में नहीं सुना है. एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, ‘उस नाम की किसी भी कंपनी ने आज तक राजमार्ग परियोजनाओं में कोई निवेश नहीं किया है.’ 111 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन (एनआईपी) भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास को पुनर्जीवित करने के लिए मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है.
कंपनी की वेबसाइट पर दिए पते पर कंपनी के बारे में और विवरण मांगने के लिए एक ई-मेल भेजा गया, इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक कोई जवाब नहीं आया. वित्त मंत्रालय को भी एक ई-मेल भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: ‘रहस्यमयी वायरस’ के खात्मे के लिए हरियाणा के जींद में 50 जड़ी-बूटियों के साथ चल रहा है मोबाइल ‘कोरोना हवन’
एक कंपनी जिसका कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं
इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की वेबसाइट पर उसके पिछले रिकॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है. वेबसाइट पर न तो ‘हमारे बारे में’ अनुभाग, कमेंट करने का विकल्प या कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है जो अमूमन किसी कंपनी की वेबसाइट पर होता है.
इसमें कंपनी की ‘बिल्ड इंडिया’ की योजना और उसके निदेशकों की सूची के साथ सोमवार को अखबारों में की गई अपील ही शामिल है.
कंपनी ने कहा, ‘लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स द्वारा बिल्ड इंडिया पहल का लक्ष्य 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर में से निवेश के पहले चरण के रूप में इक्विटी में 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करना है और निवेशकों और डेवलपर्स के अपने समूह के माध्यम से एनआईपी और गैर-एनआईपी परियोजनाओं को पूरा करना है.’
प्रदीप कुमार एस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं जबकि कंपनी के निदेशकों में ममता एचएन, यशस प्रदीप कुमार, रक्षित गंगाधर, गुणश्री प्रदीप कुमार शामिल हैं. पामेला, प्रवीण ऑस्कर शिरी, प्रवीण मुरलीधर, एवीवी भास्कर, नवीन सज्जन को लैंडोमस के सलाहकार हैं, साथ ही सिक्यूकस, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका में कंपनी से संपर्क करने के लिए एक ई-मेल पता दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पहले कोविड मौतें कम बता रही थी. अब ज़्यादा गिन रही है
प्रदीप कुमार एस कौन हैं और हम डायरेक्टर्स के बारे में क्या जानते हैं
कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार के बारे में बहुत कम सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी के तीन निदेशकों के पास लिंक्डइन प्रोफाइल हैं जिसमें वे बेंगलुरू, कर्नाटक से ताल्लुक रखते है और उनके प्रोफाइल विवरण में लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स शामिल हैं.
ज़ौबा कॉर्प पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड एक बेंगलुरू स्थित कंपनी है, जिसे 2015 में 1 लाख रुपये की चुकता पूंजी के साथ पंजीकृत किया गया था और इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 10 लाख रुपये है. इसकी अंतिम वार्षिक आम बैठक 2018 में हुई थी.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
यह भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में कोविड टेस्टिंग कैंप लगने पर क्यों नहीं आए लोग, क्या है उनके डर का कारण