पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य में ट्विटर वार शुरू हो गया है. एक ओर जहां कोविड से बेहाल बिहार की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है वहीं तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. तेजस्वी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है. आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है.’
तेजस्वी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी.’
‘दो बहनें MBBS, सेवाएं क्यों नहीं लीं’
तेजस्वी द्वारा उसके घर को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने पर मौजूदा सरकार में खलबली मच गई है. भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और पूछा है, ‘ तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं.’
बता दें कि सुशील कुमार के इस ट्वीट के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य मोदी पर भड़क गईं और उन्होंने ट्वीट की झड़ी ही लगा दी और कहा, ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर @SushilModi तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक.’
आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर @SushilModi तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
पिछले दिनों बिहार की मीडिया में तेजस्वी यादव के गायब होने के पोस्टर लगाए गए थे जिसके बाद बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोल दिया.
तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड सेंटर खोले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरजेडी इसके जरिये जहां नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है, जबकि विरोधी इसे तेजस्वी की राजनीतिक नौटंकी बता रहे हैं.
अभी तो भाई तेजस्वी की अंगड़ाई है
जनमत चोरों की धड़कन..!
अभी से ही बढ़नी शुरू हो गई है..!
जब शेर लालू के साथ..!
भाई तेजस्वी आएगा मैदान में..!
सबके छक्के छूट जाएंगे..!
और कमीशन खोरो के..!
सारे नाजायज धंधे..!
पल भर में बंद हो जाएंगे..!!@SushilModi https://t.co/JvPWFVv5kK— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि तेजस्वी यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता. कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?
सुशील मोदी भी यहां नहीं रुके उन्होंने भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए जहां उन्होंने तेजस्वी की दो बहनें जो डॉक्टर हैं उनपर भी सवाल किए हैं.
तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं?
यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 19, 2021
मोदी ने कहा कि बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता. इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है.
‘बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना’
सुशील मोदी के हर ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका जवाब दिया है. हालांकि रोहिणी का ट्विटर हैंडल वैरीफाइड नहीं है लेकिन उन्होंने सुशील कुमार मोदी के हर ट्वीट पर अपना जवाब दिया है.
इतना ज्ञान देने से पहले खुद तुम और तुम्हारे भाई ने जो राष्ट्रकवि दिनकर जी की जमीन हड़पी है उसपे क्यों नही कोविद सेंटर खोल दे रहे हो?
वैसे आज कल तेरी सृजन चोरनी /चावल चोरनी /कान कटनी बहन कहा है, कही चोरी करने का ट्रेनिंग अपने बेटों के साथ तो नहीं लगा दिया!! https://t.co/cR412J72IV
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
सुशील मोदी के खिलाफ लगभग मोर्चा खोलते हुए रोहिणी ने अपने बिहारी अंदाज में ट्वीट किया, ‘आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे, इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना.’
रोहिणी ने अपने अगले ट्वीट लिखा, ‘ई त ऐकर किस्मत आज अच्छा बांटे, नहीं तो हम उहां रहती त इनका आज अच्छें से इलाज कर देतीं! इ अपन सृजन चोरनी बहन का खूब सेवा लिए और खूब मेवा खाए है, बहुत जल्द ही सेवा का मेवा लाल से हिसाब होगा.’
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक. ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं. खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रोफेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है.’
यह भी पढ़ें: ‘दरभंगा में कहीं नर्क है तो यहीं है’—उत्तर बिहार के मुख्य अस्पताल DMCH में मरीजों के साथ एक दिन