scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमहेल्थ'दिल्ली में 5-6 दिन की वैक्सीन बाकी'- केंद्र से टीके की आपूर्ति की केजरीवाल ने मांग की

‘दिल्ली में 5-6 दिन की वैक्सीन बाकी’- केंद्र से टीके की आपूर्ति की केजरीवाल ने मांग की

केजरीवाल ने बताया कि रोज एक लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा रहा है और टीकाकरण के लिए गाजियाबाद, नोएडा से भी लोग दिल्ली आ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि वैक्सीन की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं.

केजरीवाल ने कहा, ‘अगले 3 महीने के लिए हमें 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने चाहिए. हम आज रोज एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं, हमें हर रोज 3 लाख वैक्सीन लगानी होगी. हम बड़े आराम से अपनी कैपेसिटी 3 लाख वैक्सीन की कर सकते हैं. केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.’

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं जिसके लिए 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है.

उन्होंने बताया, ‘हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि लोग कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं, तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगाने की आवश्यकता है.

केजरीवाल ने बताया कि आज दिल्ली में रोज करीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं. 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लगाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए. आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है.’

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोज एक लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा रहा है और टीकाकरण के लिए गाजियाबाद, नोएडा से भी लोग दिल्ली आ रहे हैं.

बता दें कि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को कहा है. कई राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में वैक्सीन की 53 लाख से ज़्यादा डोज़ दी जाएगी.

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,92,676 हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: भारत में कोविड से एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 लोगों की मौत, रिकवरी रेट घटकर हुई 81.9%


 

share & View comments