नई दिल्ली : कोविड के खिलाफ लड़ाई में अब नौसेना भी आगे आ गई है. सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पीएम मोदी को नौसेना की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.
नौसेना प्रमुख ने कोविड के दौरान लोगों की मदद को लेकर की गयी विभिन्न पहल से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और कहा कि विभिन्न शहरों में नौसेना के अस्पतालों को नागरिकों के लिए खोला जा रहा है.
Navy has reached out to all states, offered help in terms of hospital beds, transportation & other things: Navy chief tells PM Narendra Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2021
नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने मदी को बताया कि नौसेना ने सभी राज्यों से संपर्क किया है, अस्पताल बिस्तरों, परिवहन और अन्य चीजों की मदद की पेशकश की है.
उन्होंने पीएम को बताया कि नौसेना लक्षद्वीप और अंडमान एंड निकोबार में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा रही है.
नौसेना चीफ ने बताया कि वह विदेशों से भारत ऑक्सीजन कंटेनर बाकी दूसरी सप्लाइज भी ट्रांसपोर्ट कर रही है.
उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि नौसेना के चिकित्सा कर्मी कोविड प्रबंधन के लिए देश के कई जगहों पर फिर तैनात किए गए हैं.