ऑक्सीजन टैंकर्स ‘लूटने’ को लेकर हरियाणा और दिल्ली का झगड़ा बहुत ही खराब स्थिति है. इसमें केंद्रीय हस्तक्षेप मांगना बेकार है क्योंकि केंद्रीय मंत्री विपक्ष शासित राज्यों को कोसना पसंद करते हैं. सहकारी संघवाद अब केवल एक शर्मनाक जुमला भर बनकर रह गया है. जब लोग हर एक सांस के लिए तड़प रहे हैं, उस समय केवल घटिया नेता ही ऐसा करते हैं.
होम50 शब्दों में मतऑक्सीजन 'लूटने' को लेकर दिल्ली-हरियाणा का झगड़ा बहुत ही खराब स्थिति, कोऑपरेटिव फेडरलिज्म जुमला बनकर रह गया है
