scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल,असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में वोटिंग, पीएम मोदी ने वोटर्स से की रिकॉर्ड मतदान की अपील

पश्चिम बंगाल,असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में वोटिंग, पीएम मोदी ने वोटर्स से की रिकॉर्ड मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के विभिन्न चरणों के तहत मंगलवार को हो रहे मतदान में लोगों से रिकार्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत 31 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया. तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी मतदान जारी हैं. पांच राज्यों के 475 सीटों के उम्मीदवारों का फैसला आज मतदाताओं के हाथ में हैं.

तमिलनाडु में 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान डाले जा रहे हैं.

असम में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही यहां मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां अभी और पांच दौर का मतदान होना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के विभिन्न चरणों के तहत मंगलवार को हो रहे मतदान में लोगों से रिकार्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘असम, केरल पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज मतदान हो रहा है. मैं यहां के मतदाताओं, खासकर युवाओं से रिकार्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.’

असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में आज मतदान संपन्न हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले (भाग 2) में 16 सीटों, हावड़ा (भाग 1) में सात सीटों और हुगली (भाग 1) में आठ सीटों पर हो रहे मतदान में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं.

राज्य में मंत्री आशिमा पात्रा, भाजपा नेता स्वप्न दास गुप्ता और माकपा नेता कांति गांगुली समेत 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में 78.5 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

चुनाव आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ घोषित करते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय बलों की 618 कंपनियों को 10,871 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. महत्वपूर्ण स्थानों पर केंद्रीय बलों की मदद के लिए राज्य पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान हो रहा है.


यह भी पढ़ें: बंगाल में TMC के समर्थन में उतरीं जया बच्चन, कहा- अत्याचारों के खिलाफ अकेले लड़ रही हैं ममता


तमिलनाडु में मतदान

तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) संस्थापक टीटीवी दिनाकरण और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन सहित कुल 3,998 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के चुनाव में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं.

कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर सैनेटाइजेशन और थर्मल जांच की विशेष व्‍यवस्‍था की है. सुबह-सुबह लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान किया. अभिनेताओं रजनीकांत एवं अजीत कुमार ने भी सुबह मतदान किया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं द्रमुक एक दशक बाद सत्ता में लौटने के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

पड़ोसी पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया.

असम चुनाव के अंतिम चरण में 40 सीट के लिए मतदान 

असम में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 40 सीटों के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया, जिसमें वरिष्ठ मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, उनके पांच कैबिनेट सहयोगियों और राज्य भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास समेत 337 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

लोगों को 12 जिलों में फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया. लोग मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं.

कई मतदान केंद्रों पर सबसे पहले मतदान करने वालों और बुजुर्ग नागरिकों को गामोसा (सफेद और लाल रंग का गमछा जैसा पारंपरिक कपड़ा) दिया गया और कई जगह पर पौधे दिए गए.

कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है और सुरक्षा बलों की 320 कंपनियों को तैनात किया गया है.

इस चुनाव में कुल 79,19,641 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें से 40,11,539 पुरुष और 39,07,963 महिलाएं हैं. मतदान के लिए 11,401 केंद्र बनाए गए हैं और कुल 45,604 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत महाजोत के बीच 20 सीटों में सीधा मुकाबला है, जबकि शेष सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है और असम जातीय परिषद को तीसरी ताकत माना जा रहा है.

केरल में 140 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 

केरल में एक चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में 140 सीटों के लिए मतदान कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गया.

पलक्कड़ विधानसभा सीट से भाजपा नीत राजग के उम्मीदवार ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन राज्य में पहले वोट करने वाले मतदाताओं में शामिल थे.

उन्होंने पोन्नानी में एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैंने वोट कर दिया हे और मुझे बेहतर उम्मीद है.’

कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से काफी समय पहले से ही लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं.

केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ), विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चुनाव को लेकर जमकर प्रचार किया.

राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के सात सहयोगी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी समेत 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

राज्य में 40,771 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान हो रहा है. करीब 2.74 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरूष और 1,41,62,025 महिलाएं हैं और 290 ट्रांसजेंडर हैं.

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 2,02,402 मतदान कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव सुचारू हों और उसके 97 प्रतिशत से अधिक अधिकारियों का टीकाकरण हो गया है.


यह भी पढ़ें: AIADMK की स्टालिन सहित 4 DMK कैंडीडेट्स की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग, कैश बांटने का आरोप


 

share & View comments