scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिदेशमुख पर शरद पवार को गलत जानकारी दी गई, गृह मंत्री ने कई लोगों से मुलाकात की थी- फडणवीस

देशमुख पर शरद पवार को गलत जानकारी दी गई, गृह मंत्री ने कई लोगों से मुलाकात की थी- फडणवीस

सोमवार को शरद पवार ने देशमुख का बचाव करते हुए कहा था कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने पत्र में जिस समय का जिक्र किया है उस बीच गृह मंत्री कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि सोमवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने जो कहा वो सब ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पवार को ठीक से पूरी जानकारी नहीं दी गई थी.

फडणवीस ने कहा, ‘एक राष्ट्रीय नेता के मुंह से गलत बातें कहलवाई गईं. 15 से 27 फरवरी के बीच गृह मंत्री जो होम क्वारेंटाइन थे, वो आइसोलेशन में नहीं थे.’

फडणवीस ने कहा कि उस बीच देशमुख से कई लोग मिले थे.

सोमवार को शरद पवार ने देशमुख का बचाव करते हुए कहा था कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने पत्र में जिस समय का जिक्र किया है उस बीच गृह मंत्री कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.

फडणवीस ने दिल्ली में गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है और वो उनसे इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करेंगे.

फडणवीस ने कहा, ‘ट्रांसफर का रैकेट कमिश्नर ऑफ इंटेलिजेंस ने पकड़ा, पकड़ने से पहले डीजी और एसीएस होम की अनुमति ली और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंचाई. अब तक रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई. मैंने आज दिल्ली में गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है, मैं सीबीआई से जांच कराने की मांग करूंगा.’

बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने कहा था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की ‘उगाही’ करने को कहा था.

परमबीर सिंह ने इस बीच होम गार्ड्स में हुए अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग भी की है.


यह भी पढ़ें: शरद पवार बोले- परमबीर के दावों में कोई दम नहीं, देशमुख के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं


 

share & View comments