पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरना भाजपा की पॉवर पॉलिटिक्स को दिखाता है. एक चुनी हुई सरकार को गिराने में केंद्र द्वारा मनोनीत विधायकों की भूमिका चाणक्य की तरह दिख सकती है लेकिन ये लोकतंत्र को कमजोर करती है. लेकिन कांग्रेस भी किसी सहानुभूति की हकदार नहीं है. कई चेतावनियों के बावजूद वो स्थिति को संभाल नहीं पाई, ये नेतृत्व शून्यता को दिखाता है.