scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेश26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

दीप सिद्धू 26 जनवरी से ही फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. उनपर गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा फैलाने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा के मामले के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.

दीप सिद्धू 26 जनवरी से ही फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. उनपर गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा फैलाने का आरोप है.

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा की तीन स्तर पर जांच हो रही है. इसमें स्थानीय पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच शामिल है.

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) प्रवीन रंजन ने कहा था, ’26 जनवरी को लाल किला पर कुछ लोगों ने झंडा फहराया. कुछ लोगों में दीप सिद्धू को मुख्य आरोपी बनाया गया है.’

दिल्ली पुलिस ने उनपर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस ने सिद्धू के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रूपए इनाम देने की घोषणा भी की थी.

लाल किला पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू (36) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था,‘ मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होऊंगा.’

किसान पिछले साल 26 नवबंर से ही दिल्ली की सीमाओं पर मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी देश पर ऐसे राज कर रहे हैं मानो भारत एक राज्य है और वह अब भी एक मुख्यमंत्री हैं