नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा के मामले के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.
दीप सिद्धू 26 जनवरी से ही फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. उनपर गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा फैलाने का आरोप है.
Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case arrested: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) February 9, 2021
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा की तीन स्तर पर जांच हो रही है. इसमें स्थानीय पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच शामिल है.
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) प्रवीन रंजन ने कहा था, ’26 जनवरी को लाल किला पर कुछ लोगों ने झंडा फहराया. कुछ लोगों में दीप सिद्धू को मुख्य आरोपी बनाया गया है.’
दिल्ली पुलिस ने उनपर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस ने सिद्धू के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रूपए इनाम देने की घोषणा भी की थी.
लाल किला पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू (36) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था,‘ मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होऊंगा.’
किसान पिछले साल 26 नवबंर से ही दिल्ली की सीमाओं पर मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
(एएनआई के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी देश पर ऐसे राज कर रहे हैं मानो भारत एक राज्य है और वह अब भी एक मुख्यमंत्री हैं