scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशरामपुर में नवरीत की अंतिम अरदास में प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों के साथ बहुत बुरा हो रहा है

रामपुर में नवरीत की अंतिम अरदास में प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों के साथ बहुत बुरा हो रहा है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका रामपुर स्थित सिंह के पैतृक गांव डिब डिबाआ पहुंचकर उसकी अंतिम अरदास की रस्म में शरीक हुईं.

Text Size:

रामपुर: कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पिछले 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर से हुए हादसे में मारे गए नवरीत सिंह के परिजन से बृहस्पतिवार को रामपुर में मुलाकात की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका रामपुर स्थित सिंह के पैतृक गांव डिब डिबाआ पहुंचकर उसकी अंतिम अरदास की रस्म में शरीक हुईं.

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने नवरीत के परिजन से मुलाकात करके उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रियंका गांधी ने कहा कि- ‘एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता. आपका बेटा किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली गया था लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो वापस नहीं आया. कोई राजनीतिक साजिश के लिए वो वहां नहीं गया था, वो इसलिए गया क्योंकि उसके दिल में किसानों के लिए दुख था.’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘सरकार कानूनों को आज वापस नहीं ले रही है जबकि उनको इसे वापस लेना चाहिए. ये किसानों के साथ बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है लेकिन इससे बड़ा जुल्म ये है कि जब सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह देखती है.’

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हादसे में नवरीत सिंह की मौत हो गई थी.

रामपुर पहुंचते वक्त रास्ते में हापुड़ जिले में प्रियंका के काफिले में शामिल तीन वाहन दुर्घटनावश एक-दूसरे से टकरा गये थे.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि गजरौला के पास हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि घटना में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए, मगर थोड़ी ही देर के बाद प्रियंका अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गईं.

(एएनआई और भाषा इंपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: कार्गो कंटेनर के अंदर मोबाइल अस्पताल- अगली बीमारी के लिए कैसे तैयारी कर रहा है भारत


 

share & View comments