scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपूरी क्षमता के साथ 1 फरवरी से खुलेंगे सिनेमा हॉल, OTT प्लेटफार्म के लिए जारी होंगे दिशा-निर्देश

पूरी क्षमता के साथ 1 फरवरी से खुलेंगे सिनेमा हॉल, OTT प्लेटफार्म के लिए जारी होंगे दिशा-निर्देश

मंत्री ने घोषणा की कि COVID से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 1 फरवरी से सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खोलने अनुमति दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कहा कि 1 फरवरी को सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे. मंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध धारावाहिकों के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिली हैं इसको लेकर जल्द हम गाइडलाइन्स जारी करेंगे.

मंत्री ने मानक संचालन प्रक्रियाओं को जारी करते कहा कि टिकटों की डिजिटल बुकिंग और अलग-अलग समय पर शो को बढ़ावा दिया जाएगा.

जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एक अच्छी खबर है. फरवरी में लोग सिनेमाघरों में फिल्में देख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम सिनेमाघरों में शत-प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों के आने की अनुमति दे रहे हैं. सिनेमाघर अब शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुल सकते हैं. हम टिकटों की यथासंभव ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहन देते हैं.’

मंत्री ने कहा, ‘शो के अलग-अलग समय को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि दर्शकों के आने -जाने का बेहतर प्रबंधन किया जा सके। स्वच्छता एवं कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.’

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद काफी सारे सीरियल के खिलाफ शिकायती मिली हैं, ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल समाचार पत्रों पर जारी फिल्में और धारावाहिक प्रेस परिषद अधिनियम, केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम या सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं.

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी COVID से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 1 फरवरी से सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खोलने अनुमति दी जाएगी.

गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर सामग्री ने हाल ही में विवादों को हवा दी है, जिसके कारण सार्वजनिक कार्यक्रम और इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.

इसको लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और शाहजहांपुर में तीन एफआईआर दर्ज की गईं हैं. मध्य प्रदेश में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि एक-एक प्राथमिकी कर्नाटक और बिहार में दर्ज की गई है. ओटीटी पर प्रसारित सामग्री के बारे में एफआईआर के अलावा, कम से कम तीन अन्य आपराधिक शिकायतें क्रमशः महाराष्ट्र, दिल्ली और चंडीगढ़ में लंबित हैं.

इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने निर्देशक अली अब्बास ज़फर, निर्माता हिमांशु मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी, और पुरोहित को ट्रांजिट प्री-अरेस्ट ज़मानत दी थी, जिनके खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया था.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments