नई दिल्ली: किसानों की परेड खत्म हो गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने तुरंत प्रभाव के साथ ट्रैक्टर परेड को रोका , भागीदारों से प्रदर्शन स्थलों की ओर लौटने की अपील की.
परेड में हुई हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर किसानों को प्रदर्शन स्थल पर वापस बुला लिया है.
किसान यूनियनों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा, आगे के कदम पर जल्द फैसला होगा.
संयुक्त किसान मोर्चा किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद करके सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने संबंधित प्रदर्शन स्थलों पर लौटने की अपील करता है। आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा करके जल्द निर्णय लिया जाएगा: संयुक्त किसान मोर्चा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज दिल्ली में आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा में 83 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
बता दें के किसान दिल्ली के बार्डरों पर दो महीने से ज्यादा समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द कराना चाहते है लेकिन कई दौर की वार्ता में भी सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बनी है.