कांग्रेस वर्किंग कमिटी का ये फैसला करना कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव जून में होगा, ये दिखाता है कि नेतृत्व को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पार्टी पर अपनी पकड़ कमजोर न करने की गांधी परिवार की अनिच्छा सीडब्ल्यूसी चुनावों पर उनके रुख से स्पष्ट होता है.
होम50 शब्दों में मतCWC चुनावों को स्थगित करना दिखाता है कि भ्रम की स्थिति बनी हुई है, गांधी परिवार पार्टी पर पकड़ ढीली करने के अनिच्छुक
