अमरीका में सत्ता परिवर्तन न केवल नई आशा लाया है बल्कि अमरीकियों के घावों पर मलहम भी लगाता है. दुनिया भर के देशों और भारत जैसे रणनीतिक साझेदारों के सामने चार साल के उतार चढ़ाव और विदेश नीति की अनिश्चितता भी दूर करता है. वाशिंगटन और नई दिल्ली को अब रिश्तों को गहरा और व्यापक बनाना है ताकि उसका पूरा सामर्थ्य हासिल हो सके.
सेंसेक्स का 50,000 पर पहुंचना शानदार खबर है. अब वृद्धि और अच्छी कार्पोरेट आमदनी की जरूरत है
शेयर बाजार अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य के कई संकेतकों में से एक है, अभी तक बीएसई सेंसेक्स की 50,000 की स्केलिंग शानदार खबर है. अब, बाकी अर्थव्यवस्था को निवेशकों की उम्मीदों का साथ पकड़ने की जरूरत है. बिना विकास और अच्छी कॉर्पोरेट आय के यह चकित करने वाली गति कायम नहीं रह सकती.