ऑस्ट्रेलिया के शानदार अटैक का सामना करते हुए 407 का स्कोर बनाना नामुमकिन लग रहा था और भारत की हार लगभग तय थी. पर चोटिल भारतीय बैट्समैन औऱ स्टैन्ड इन कैप्टन की जितनी तारीफ की जाये वो कम है, उन्होंने न केवल मैच बचाया बल्कि जीत के करीब पहुंचे. ये बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट रहा.
होम50 शब्दों में मतभारत का 407 रनों का पीछा और मैच का ड्रॉ होना जादुई था, सिडनी में बेहतरीन Test Cricket दिखा
