नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में 2 जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन देने के लिए की जानी वाली तैयारियां करने का कहा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के नेतृत्व में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी भी शामिल थे.
केंद्र सरकार ने कहा कि प्रत्येक राज्य की राजधानी की 3 जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इसमें कहा गया कि कुछ राज्य जो मुश्किल भौगोलिक स्थिति में बसे हैं वो ड्राई रन के लिए जिलों को भी शामिल कर सकते हैं.
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
Centre asks States/UTs to gear up for the roll-out of #COVID19 Vaccine.
Health Secretary chairs high level Meeting with all States/UTs.
Dry Run for vaccine administration in all States/UTs on 2nd Jan 2021.https://t.co/weUEfWJIt1 pic.twitter.com/QUCeinFurk
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 31, 2020
महाराष्ट्र और केरल को राजधानी के अलावा दूसरे बड़े शहरों में भी ड्राई रन कराने की छूट दी गई है.
तैयारी और लागू करने के बीच में आने वाले गैप को समझने के लिए ड्राई रन कराया जाएगा जिससे वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने में आने वाले समय में कोई परेशानी न हो.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 दिसंबर को जारी ऑपरेशनल गाइडलाइंस के अनुसार ही ड्राई रन कराया जाएगा. तीनों सेशन साइट्स पर मेडिकल ऑफिसर 25 लोगों (स्वास्थ्यकर्मियों) को चिन्हित करेगा.
राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि वो वैक्सीन लगाए गए लोगों का डेटा को-विन पर अपलोड करें.
ड्राई रन का पहला चरण 28-29 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में आयोजित किया गया. इस दौरान कोई बड़ा ऑपरेशनल मुद्दा सामने नहीं आया.
कई देशों में लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगने शुरू हो गए हैं. भारत भी इस सिलसिले में तैयारियों में लगा हुआ है और बड़ी वैक्सीन कंपनियां और सरकार की तरफ से कहा गया है कि बहुत जल्द भारत में भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा.
इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 के लिए कोरोना के खिलाफ दवाई भी, कड़ाई भी का नया मंत्र दिया है और लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: लद्दाख में गर्मियों में फिर से तनाव-भरे दौर के लिए अपने मिसाइल हथियारों का भंडार बढ़ा रहा है भारत