नई दिल्ली: यूके से आने वाले कम से कम 20 यात्रियों के, कोविड-19 के नए स्ट्रेन से पॉज़िटिव पाए जाने के बाद, दिल्ली में सतर्कता के साथ नए साल के आगमन की योजना बन रही है.
रेस्टोरेंट्स और बाज़ारों में नियमित सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स को दोहराने के अलावा, आम आदमी पार्टी की सरकार ने सभी ज़िलों में, ख़ासकर नए साल की पूर्व-संध्या पर, सामुदायिक निगरानी बढ़ाने के लिए ताज़ा निर्देश जारी किए हैं. रेज़िडेंट वेल्फेयर एसोसिएशंस ने भी इस साल सामुदायिक कार्यक्रम न करने का निर्णय किया है.
दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, तय किया गया है कि 31 दिसंबर की रात 11 बजे के बाद, दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के जश्न की इजाज़त नहीं दी जाएगी. पश्चिम ज़िले के एक अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन होटलों और रेस्ट्रॉन्ट्स को छूट दी जा सकती है’.
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कि जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे, चूंकि बुद्धवार शाम को वीडियो कॉनफ्रेंस मीटिंग में इस पर चर्चा हो गई है.
इससे पहले बुधवार को ही, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने, सभी राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों को निर्देश दिया था, कि वो ‘कड़ी निगरानी’ बनाए रखें, और सभी संभावित ‘सुपर स्प्रैडर’ पर रोक लगाएं.
लेकिन, गृह सचिव अजय भल्ला ने एक पत्र में कहा था, कि राज्यों तथा यूटी को छूट होगी, कि स्थिति के अपने मूल्यांकन के आधार पर, रात के कर्फ्यू जैसे स्थानीय प्रतिबंध लगा सकते हैं.
दिल्ली में छतों पर कोई भीड़ भरी पार्टियां या सार्वजनिक आयोजन नहीं
दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है, कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर, ‘निर्धारित सीमा’ से बाहर जाकर, कोई सार्वजनिक आयोजन या टैरेस पार्टियां आयोजित न की जाएं.
पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या पर, पार्टियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स जारी की हैं. ये गाइडलाइन्स ग़ाज़ियाबाद-नोएडा (यूपी), और फरीदाबाद-गुरुग्राम (हरियाणा) क्षेत्रों में लागू नहीं होंगी.
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने दिप्रिंट को बताया, ‘हम किसी बैन की वकालत नहीं कर रहे हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकोल्स के पालन की ज़रूरत है’. उन्होंने आगे कहा, ‘जहां तक पार्टियों का सवाल है, किसी भी जगह पर उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत तक का नियम है’.
ठाकुर ने आगे कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (छह महीने की जेल या 1,000 रुपए जुर्माना, या दोनों) के तहत कार्रवाई की जाएगी, जबकि रात 10 बजे के बाद, तेज़ आवाज़ में संगीत बजाते लोगों के खिलाफ, चालान इश्यू किए जाए जाएंगे.
31 दिसंबर की रात भीड़ कम करने के लिए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी भीड़ से बचने के उपाय कर रही है. मीडिया को जारी एक बयान में, उसने कहा कि बृहस्पतिवार रात 9 बजे के बाद, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर निकास बंद कर दिया जाएगा.
बयान में कहा गया, ‘लेकिन, आख़िरी ट्रेन के स्टेशन से छूटने तक, यात्रियों को प्रवेश करने दिया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा इसी हिसाब से प्लान करें’.
पड़ोसी नोएडा में, पुलिस विभाग ने एक बयान जारी करके, पार्टियों में शामिल लोगों की अधिकतम सीमा 100 तक तय कर दी है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, ‘खुली जगहों में अधिकतम सीमा, वहां की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत होगी, और वहां पर थर्मल स्कैनिंग,सैनिटाइज़ेशन, मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी’.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर, आईआईटियन, वकील–भाजपा ने बंगाल में पेशेवरों की फौज खड़ी कर चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी
दिल्ली की RWAs सतर्कता से मनाएंगी 31 दिसंबर
इस साल दिल्ली में, रेज़िडेंट वेल्फेयर एसोसिएशंस की ओर से आयोजित किए जाने वाले, सामुदायिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. दिप्रिंट से बात करने वाले अधिकतर आरडब्लूए अध्यक्षों ने कहा, कि चूंकि ये आयोजन मुख्यत: वरिष्ठ नागरिकों के लिए होते हैं, इसलिए ऐसे जमावड़ों को प्रतिबंधित करना उन्हीं के हित में है.
सिविल लाइन्स आरडब्लूए के नरेन भीकू राम जैन ने दिप्रिंट से कहा, ‘हमारे आयोजन वैसे भी बुज़ुर्गों के लिए होते हैं, चूंकि युवाओं के अपने प्लान होते हैं, और ये देखते हुए कि बुज़ुर्गों को इनफेक्शन का ख़तरा ज़्यादा रहता है, इस साल कोई जश्न नहीं मनेगा’. उन्होंने आगे कहा, ‘पहले हम सिविल लाइन्स में एक दूसरे के लॉन में बैठते थे, लेकिन इस साल वो भी नहीं होगा, क्योंकि हर कोई डरा हुआ है’.
दक्षिण दिल्ली में एक आरडब्लूए कोषाध्यक्ष ने कहा: ‘निवासियों से कहा गया है कि अपने घरें में, अपने क़रीबी लोगों के साथ जश्न को थोड़ा हल्का रखें,ताकि संक्रमण को फैलने का मौक़ा न मिले’.
न्यू फ्रैण्ड्स कॉलोनी के जनरल सेक्रेटरी आसिफ कमाल ने कहा, कि इलाक़े में वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी तादाद को देखते हुए, इस साल उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, दिवाली मेला या नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले समारोह, जैसे कोई सामुदायिक कार्यक्रम नहीं रखे जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि संभवत: इस साल लोहड़ी का जश्न भी नहीं मनाया जाएगा.
रेस्टोरेंट्स में सीमित आरक्षण
रेस्टोरेंट्स और पब्स भी इस साल सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. ख़ान मार्केट में बहुत से ज्वॉयंट्स इस बार 31 दिसंबर को अपने यहां भीड़ नहीं होने देंगे, और उन्होंने प्री-बुकिंग्स का विकल्प दिया है.
चाणक्यपुरी का दि अशोक ओफेलिया उन रेस्ट्रॉन्ट्स में है, जो प्री-बुकिंग्स पर निर्भर कर रहे हैं. दि अशोक की मार्केटिंग टीम के एक अधिकारी ने दिप्रिंट से कहा, ‘हम काउंटर की बिक्री को बढ़ावा नहीं देना चाहते, चूंकि उस स्थिति में 50 प्रतिशत सीटों की अनुमति के हिसाब से, गिनती पर नज़र रखना मुश्किल हो जाएगा’.
इसके अलावा, आने वालों का स्वागत टेम्प्रेचर चेक और हैण्ड सैनिटाइज़ेशन बूथ के साथ किया जाएगा. दिल्ली रेस्ट्रॉन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, रियाज़ अमलानी ने कहा, ‘रेस्ट्रॉन्ट्स से सुनिश्चित करने को कहा गया है, कि ग्राहकों की टेबल्स के बीच में पार्टीशन स्क्रीन्स लगाई जाएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन किया जा सके’.
सोशल के ब्राण्ड हैड मयंक भट्ट ने कहा, ‘पूरे समय मास्क पहने हुए होना चाहिए, चूंकि लोग अंदर आ रहे होते हैं, सिवाय तब के, जब वो मेज़ों पर बैठे हों. आरोग्य सेतु एप स्टेटस चेक अनिवार्य है’.
‘मौजूदा हालात की वजह से, हमने बहुत सी चीज़ों की डिलीवरी व्यवस्था भी प्रस्तावित की है, जैसे मंचीज़, कॉम्बोज़, प्री-मिक्सर्स, सोशल पार्टी स्टार्टर्स, चूंकि इस समय घरों में बहुत सी पार्टियां, और अंतरंग सभाएं होंगी’.
यह भी पढ़ें: चुपचाप घर में मनाएं नया साल, दिल्ली में 31 दिसंबर, एक जनवरी को रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू