scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद, मोदी, शाह, केजरीवाल, नड्डा समेत नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति कोविंद, मोदी, शाह, केजरीवाल, नड्डा समेत नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, जेपी नड्डा, केजरीवाल समेत नेताओं ने शोक जताया है.

मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा.

पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘अहमद पटेल जी के निधन से व्यथित हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में एक लंबा समय बिताया और जन सेवा की. तेज दिमाग के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाले पटेल ने कांग्रेस को मजबूत बनाने में जो भूमिका निभाई उसे हमेशा याद रखा जाएगा. उनके पुत्र फैसल से बात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.’

पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक थे और लंबे समय तक उनके राजनीतिक सलाहकार रहे. उन्हें पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाना जाता था.

अमित शाह ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया.

पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

शाह ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. अहमद पटेल जी का कांग्रेस पार्टी और सार्वजनिक जीवन में बड़ा योगदान रहा. मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.’

पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक थे और लंबे समय तक उनके राजनीतिक सलाहकार रहे. उन्हें पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाना जाता था.

राष्ट्रपति ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते हर राजनीतिक दल में उनके मित्र थे.

पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गुरुग्राम के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन की सूचना से व्यथित हूं. वह एक दक्ष सांसद थे जिनके पास रणनीतिक कौशल के साथ-साथ जन नेता का आकर्षण था. उनका सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व ही था जिसकी वजह से हर राजनीतिक दल में उनके मित्र थे. उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक थे और लंबे समय तक उनके राजनीतिक सलाहकार रहे. उन्हें पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाना जाता था.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि वह एक काबिल सांसद थे और सभी दलों के नेताओं के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (71) का बुधवार को निधन हो गया. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं.

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘राज्य सभा के सदस्य श्री अहमद पटेल जी के निधन का समाचार पा कर स्तब्ध हूं. वरिष्ठ सांसद श्री पटेल अपने संसदीय अनुभव, सद्भाव और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए जाने जाते थे. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति तथा उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें.’

नड्डा ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों तथा समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी के निधन से गहरी पीड़ा हुई है. दुख की इस घड़ी में मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें.’

पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक थे और लंबे समय तक उनके राजनीतिक सलाहकार रहे. उन्हें पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाना जाता था.

केजरीवाल ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अहमद पटेल जी के निधन की खबर सुन स्तब्ध हूं. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (71) का बुधवार को निधन हो गया. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में पटेल के योगदान की सराहना की.

कांग्रेस के वरिष्ठ रणनीतिकार पटेल (71) का गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में बुधवार की सुबह निधन हो गया.

वह कोविड-19 से पीड़ित थे.

रुपाणी ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान और सामाजिक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति दे.’

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने पटेल को “बुद्धिमान और दृढ़ संकल्प वाला नेता” बताया.

वाघेला ने ट्वीट किया, ‘उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और पार्टी के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments