नई दिल्ली: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए तय 57 घंटे के कर्फ्यू के मद्देजनर लोग खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़. ताकि इस दौरान घर में रहकर जरूरी सामान के लिए बाहर न जाना पड़े.
कर्फ्यू आज रात 9 बजे शुरू होकर 23 नवंबर 6 बजे शाम तक रहेगा. यानि सोमवार तक लोग बाहर नहीं निकल पाएंगे. इस दौरान केवल दूध और दवा की दुाकनें ही खुली रहेंगी.
Ahmedabad: Crowds seen in markets ahead of curfew starting 9 pm tonight; restrictions to remain in place till Monday.
"Everybody was following norms. Due to Diwali, rush got out of hand & people weren't able to maintain social distancing," says a shop owner.#Gujarat #COVID19 https://t.co/me0Lc53B3Y pic.twitter.com/RkbJNVoAOT
— ANI (@ANI) November 20, 2020
एक दुकानदार ने बताया कि सभी नियम-कायदे को मान रहे थे, दिवाली के कारण भीड़ बढ़ने से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सके.
शुक्रवार रात से 57 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू
इससे पहले बताया गया था कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.
इस बीच, एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है.
अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद शहर में शुक्रवार (20 नवंबर) रात 9 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जो सोमवार (23) सुबह छह बजे तक जारी रहेगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस ‘पूर्ण कर्फ्यू’ के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी.
गुप्ता को गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है.
गुप्ता ने शाम को घोषणा की थी कि शुक्रवार (20 नवंबर) से अगले आदेश तक रोजाना रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि इसके कुछ घंटों बाद ही गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक ‘पूर्ण कर्फ्यू लागू होगा.’
उन्होंने स्पष्ट किया कि रात्रि कर्फ्यू शहर में सोमवार रात नौ बजे से प्रभावी होगा.