स्वामी विवेकानंद के सम्मान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम बदलने की मांग से संत को ख़राब लगेगा. हालांकि, महान संत के नाम पर एक और मजबूत विश्वविद्यालय बनाना एक अच्छी बात होगी, अगर जेएनयू को वामपंथी गढ़ के रूप में देखा जाता है, तो नया विश्वविद्यालय भारतीय रूढ़िवाद का स्रोत हो सकता है.
दिल्ली ने बरती ढिलाई जिससे कोविड बढ़ा, इसके लिए लोग और सरकार दोनों जिम्मेदार हैं
दिल्ली सरकार को कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बाजारों को बंद करने का सहारा लेना पड़ सकता है. लोगों और सरकार ने ढिलाई बरती जिसके कारण कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई. अथॉरिटी को सावधानी बरतने के लिए कहना चाहिए लेकिन दिवाली की वजह से बिल्कुल विपरीत हुआ.
अगर सुप्रीम कोर्ट निजी स्वतंत्रता के लिए खड़ा होता है तो केरल के पत्रकार कप्पन के मामले पर गौर करने की जरूरत है
अगर निजी स्वतंत्रता की रक्षा करना सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य दायित्व है तो उसे इस प्रक्रिया में ज्यादा साफगोई और बराबरी प्रदर्शित करनी चाहिए. केरल के पत्रकार ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा नहीं खटखटाया इस पर सर्वोच्च न्यायालय की त्यौरी चढ़ी. पर बचाव पक्ष का कहना है कि कप्पन को अपने वकीलों से भी मिलने नहीं दिया गया. अगर ये सही है तो इस पर सख्त सज़ा होनी चाहिए.