नई दिल्ली: अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार जो बाइडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वो चुनाव में गड़बड़ी कर रहे हैं.
ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप सही तरह से वोटों की गिनती करेंगे तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा. और अगर वोटों की गिनती में गड़बड़ी होती है तो वो चुनावों में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले से ही महत्वपूर्ण राज्यों को जीत चुका हूं. फ्लोरिडा, लोवा, इंडियाना, ओहियो इनमें से कुछ नाम है…हम ऐतिहासिक संख्या से जीतेंगे.’
ट्रंप ने कहा कि जैसे विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था ब्ल्यू वेव (डेमोक्रेट्स) की कोई बड़ी लहर नहीं है, इसके बदले रेड वेव (रिपब्लिकन्स) है.
वोटों की गिनती के बीच ट्रंप को एक बड़ा झटका भी लगा है. ट्रंप ने मिशिगन और जॉर्जिया में केस दायर किए थे जो कि खारिज हो गए हैं. उन्होंने पोस्टल बैलेट की गिनती रोकने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इन दोनों राज्यों में फिलहाल गिनती जारी है.
मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स की न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेन्स ने बृहस्पतिवार को यह कहते हुए वाद खारिज कर दिया कि मिशिगन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट स्थानीय मतगणना प्रक्रिया में शामिल नहीं है. इस संबंध में औपचारिक आदेश शुक्रवार को जारी होगा.
अनेक मीडिया संस्थान राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को मिशिगन राज्य से विजयी घोषित कर चुके हैं.
ट्रंप के चुनाव अभियान ने पेनिस्लेवानिया और नेवादा में लॉ सूट किया है. उन्होंने विसकॉन्सिन में दोबारा वोटों की गिनती की मांग भी की है.
बता दें कि ट्रंप लगातार फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन का कहना है कि वोटों की गिनती खत्म होने के बाद जीत उन्हीं की होगी.
(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र को कैसा नहीं होना चाहिए अमेरिका इसका मॉडल है