बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे हैं, वो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, पार्टी के सत्ता में वापसी के प्रयास में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
राज्य में महागठबंधन की सीट शेयरिंग समझौते के अनुसार, राजद 144 सीटों पर और कांग्रेस कुल 243 सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ रही है. तीन-चरण के चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर को पूरा हो चुका है, दूसरा चरण मंगलवार को होगा.
वहीं तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है.
तेजस्वी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बेटे, आमतौर पर हर दिन लगभग 9 बजे अपना घर छोड़ देते हैं और एक दिन में 13-14 रैलियों में शामिल होकर पटना लौट जाते हैं. वो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद(यू) सरकार के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं.
दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने तेजस्वी यादव की इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों को उनके अपने आवास पर और चुनाव प्रचार के दौरान कैप्चर किया है.
(इन पोस्टर्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)