scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशतुर्की में तेज भूकंप- 10 इमारतें ढहीं, ग्रीस में भी महसूस किए गए झटके

तुर्की में तेज भूकंप- 10 इमारतें ढहीं, ग्रीस में भी महसूस किए गए झटके

प्रेस रिपोर्टों के अनुसार, इज़मिर में तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप ने काफी दहशत पैदा की. एनटीवी ब्रॉडकास्टर ने बताया कि अकेले बाराकली जिले में कम से कम 10 इमारतें गिर गईं.

Text Size:

अंकारा (तुर्की): तुर्की के पश्चिमी प्रांत इज़मीर के एजियन सागर में शुक्रवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था.

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था.

प्रेस रिपोर्टों के अनुसार, इज़मिर में तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप ने काफी दहशत पैदा की. एनटीवी ब्रॉडकास्टर ने बताया कि अकेले बाराकली जिले में कम से कम 10 इमारतें गिर गईं.

ब्रॉडकास्टर ने कुछ गिरतीं इमारतों कई वीडियो प्रसारित किए.

80 वर्षीय इज़मीर निवासी सेवानिवृत्त बिलिम एर्टकिन ने शिन्हुआ को बताया कि करसियाका जिले में उनके अपार्टमेंट की दीवारों पर गहरी दरारें आ गईं.

एनटीवी के अनुसार स्थानीय अधिकारी प्रांत भर में हुए नुकसान के दायरे का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं ग्रीस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सीएनएन ने इसकी जानकारी दी है. वहां भी कई इमारतें गिरी हैं और नुकसान की खबर है.

तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है. इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

इजमिर के गर्वनर ने कहा है कि हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली.

तुर्की की मीडिया ने कहा है कि भूकंप एजियन और मरमरा दोनों क्षेत्रों में महसूस किया गया है, जहां इस्तांबुल स्थित है. इस्तांबुल के गर्वनर ने कहा कि नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं मिली है.

अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी.

भूंकप के झटके पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों में भी महसूस किये गए. इसके अलावा राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.

यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे. इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है. हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments