कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ, पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इसमें कम से कम 4 लोगों को मारे जाने खबर है और पीटीआई की जानकारी के मुताबिक 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
Bomb explosion leaves at least four dead and two injured in Quetta, Balochistan. Blast took place in Hazarganji area in the vicinity of Shalkot police station: Pakistan media
— ANI (@ANI) October 25, 2020
धमाका क्वेटा के हजरतगंज क्षेत्र में एक बाजार में हुआ.
यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुई.
पीडीएम, पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है, जिसने प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में रैली का आयोजन किया था.
हालांकि, रैली का स्थल उस स्थान से 35-40 किलोमीटर दूर है, जहां धमाका हुआ.
बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थगित करने के लिए पीडीएम से कहा था.
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)