नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (एडीजी) और आईपीएस रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है. शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि शर्मा के बेटे ने इस दौरान ये वीडियो बनाया और राज्य के गृह मंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव को इसे भेजकर अपने पिता की शिकायत की जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई है.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. अगर कोई भी जिम्मेदारी के पद पर बैठा व्यक्ति गैर-कानूनी गतिविधियों में और कानून को हाथ में लेता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि व्यक्ति कौन है.’
हालांकि पुरुषोत्तम शर्मा ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘अगर मेरा व्यवहार हिंसक होता तो उन्हें पहले ही शिकायत करनी चाहिए.’
शर्मा ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कहा, ‘यह अपराध नहीं है. मैं न ही हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी. मेरा दुर्भाग्य है कि मैं इससे गुजर रहा हूं.’
Madhya Pradesh: Additional Director General (ADG) Purushottam Sharma has been relieved of his duties after a video of him beating his wife went viral. pic.twitter.com/iSUmLrNqrr
— ANI (@ANI) September 28, 2020
अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा, ‘मेरी पत्नी मुझ पर नज़र रखती है और उसने घर में कैमरे लगाए हुए हैं.’
वायरल हुए वीडियो में शर्मा अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि वहां दो लोग और भी दिखते हैं लेकिन उनमें से किसी ने शर्मा को रोकने की कोशिश नहीं की.
शर्मा ने कहा, ‘उनकी शादी को 32 साल हो चुके हैं. 2008 में उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन तब से वो मेरे ही घर में रह रही हैं और मेरे पैसे से सारी सुख सुविधा का इस्तेमाल कर रही हैं.’
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा और राहुल गांधी ने एक ही जैसी टीम खड़ी की है, मोदी फिलहाल अपनी शासन योजनाओं को भूल जाएं