नई दिल्ली : कोरोनोवायरस महामारी के बाद पहली बार भारत की आर वैल्यू (संक्रमण के प्रसार की दर को मापने के लिए एक प्रमुख पैरामीटर) एक से नीचे आ गयी है, पिछले सप्ताह यह 1.08 से 0.93 हो गयी है.
चेन्नई में गणितीय विज्ञान संस्थान के शोधकर्ता, सीताभरा सिन्हा के अनुसार कुछ सबसे अधिक प्रभावित राज्य – जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं- ने भी एक से कम आर वैल्यू को दर्ज किया है.
आर वैल्यू उन लोगों की संख्या होती है जो कि एक रोगी संक्रमित कर सकता है. भारत में एपिडेमियोलॉजिस्ट एक से नीचे आर वैल्यू गिरने की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि इसका मतलब है कि अब उबरने की संख्या नए संक्रमणों को पीछे छोड़ देगी.
सिन्हा ने दिप्रिंट को बताया, ‘हम अभी भी नए संक्रमण होते हुए देखेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि रिकवरी अधिक होगी. यदि आर वैल्यू को एक से नीचे बनाए रखा जायेगा, तो महामारी अंततः बाहर हो जाएगी. लेकिन ऐसा होने के लिए हमें काफी कम समय के लिए एक से कम आर वैल्यू की आवश्यकता है.’
पहले हमने देखा था कि दिल्ली में एक महीने तक एक से कम आर वैल्यू के बाद अचानक एक से ज्यादा हो गयी, जिससे उन्हें जो फायदा मिला था उन्होंने उसे खो दिया.’
गुरुवार तक, भारत ने कोविड-19 के कुल 57,32,518 मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,129 लोगों के साथ 91,149 हो गई है.
यह भी पढ़ें : भारतीय कोविड वैक्सीन विकसित करने के लिए, इस कारण हो रहा है नवजात पशुओं के ख़ून का प्रयोग
ज्यादा -बोझ वाले राज्यों की आर वैल्यू एक से कम
भारत में सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले शीर्ष पांच राज्यों में आर वैल्यू एक से कम है. सिन्हा ने कहा कि यह कारण था कि भारत में आर वैल्यू में कमी आयी है.
पूरी महामारी के दौरान, भारत की आर वैल्यू के रुझान महाराष्ट्र के समान रहे हैं. इस सप्ताह, राज्य की वैल्यू पिछले सप्ताह के 1.17 से घटकर 0.86 हो गयी है. वर्तमान में इसके सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक है. गुरुवार तक 2,73,883 मरीज संक्रमित हैं.
कर्नाटक, जिसमें 94,671 सक्रिय मामले हैं, में गुरुवार तक देश में दूसरी सबसे ज्यादा बीमारी का बोझ है. राज्य की आर वैल्यू पिछले सप्ताह 1.13 से घटकर इस सप्ताह 0.91 हो गयी है.
आंध्र प्रदेश, पिछले तीन हफ्तों से अपने आर वैल्यू को एक से नीचे बनाए हुए है. पिछले हफ्ते, आर का मान लगभग 0.95 था, जो इस सप्ताह 0.80 हो गया है.
इसी तरह, तमिलनाडु ने भी कम से कम तीन सप्ताह से अपने आर वैल्यू को एक से नीचे रखा है. हालांकि, इस सप्ताह 0.93 से आर वैल्यू बढ़कर 0.99 हो गया है.
उत्तर प्रदेश, जो सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले शीर्ष पांच राज्यों में भी है, ने पिछले सप्ताह 1.10 से आर वैल्यू में गिरावट देखी है. इस सप्ताह 0.91 हो गया है.
ओडिशा और पंजाब में भी इस सप्ताह आर वैल्यू में गिरावट देखी गई. ओडिशा की आर वैल्यू पिछले सप्ताह 1.11 से घटकर इस सप्ताह 1.04 हो गयी है. इस सप्ताह पंजाब में आर वैल्यू 1.16 से घटकर 1.07 रह गया है.
महानगरों में आर वैल्यू
सभी प्रमुख महानगरों के आर वैल्यू के रुझान भी उत्साहजनक हैं. दिल्ली का आर वैल्यू पिछले हफ्ते 1.26 था, सिन्हा ने कहा कि इस सप्ताह यह सिर्फ 1 से अधिक है. चेन्नई और कोलकाता में भी आर वैल्यू एक के बहुत करीब हैं. पिछले सप्ताह यह क्रमशः 0.9 और 1.03 थे.
मुंबई, पुणे और बेंगलुरु सभी ने इस सप्ताह आर वैल्यू को एक से नीचे देखा है. पिछले सप्ताह, मुंबई का आर वैल्यू लगभग 1.09 था, जो इस सप्ताह घटकर 0.67 रह गया है.
इस बीच, पुणे पिछले सप्ताह 1.14 से इस सप्ताह 0.56 पर चला गया. इस सप्ताह बेंगलुरु की आर वैल्यू 1.09 से घटकर 0.93 हो गयी है.
हालांकि, कुछ राज्य अभी भी ऊपर की ओर दिख रहे हैं. केरल, जिसे पहले कोविड से निपटने में एक मॉडल राज्य के रूप में देखा जाता था, अब इसका आर वैल्यू 1.20 है. पिछले सप्ताह यह मान लगभग 1.07 था.
असम, जहां पिछले सप्ताह आर वैल्यू एक के करीब थी, यह भी बढ़ रही है. यह 1.04 से थोड़ा बढ़ गया है.
तेलंगाना, दो सप्ताह से अपने आर वैल्यू को एक से नीचे बनाए हुए है, लेकिन आर वैल्यू 0.92 से इस सप्ताह 0.94 हो गया है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)