नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में गुरुवार को तड़के तीन धमाकों के बाद हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. जल्द ही ऑपरेशन फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ओएनजीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
वहीं इसको लेकर प्रधानमंत्री लगातार वहां के अधिकारियों से टेलीफोन पर संपर्क में बने हुए हैं और उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गुजरात के नवसारी से बीजेप प्रमुख सीआर पाटिल ने यह जानकारी दी है.
A massive fire broke out at an ONGC gas processing plant in Hazira, Surat this morning. 3 consecutive blasts took place at terminal. PM Modi is in constant telephonic contact and he has given instructions for immediate action: CR Paatil, BJP MP from Navsari and Gujarat BJP chief
— ANI (@ANI) September 24, 2020
ओएनजीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार हुए ब्लास्ट के बाद आग सुबह 3 बजे लगी थी. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. इसे बुझा दिया गया है.
Fire at Hazira Plant has been completely extinguished. Efforts are being made to resume normal operations at the earliest.
— ONGC (@ONGC_) September 24, 2020
सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि देर रात तीन बजकर पांच मिनट पर तीन जोरदार विस्फोटों के बाद संयंत्र के गैस टर्मिनल में आग लग गई.
उन्होंने कहा, ‘इलाके में किसी अन्य उद्योग को नुकसान नहीं हुआ है.’
पटेल ने बताया कि ओएनजीसी, सूरत नगर निगम और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के पांच वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संपीड़ित (कम्प्रेस्ड) गैस का दबाव कम किया गया.
पटेल ने बताया कि जिस गैस टर्मिनल में आग लगी थी, उसकी घेराबंदी कर दी गई है और संयंत्र सुरक्षित है.
उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह को ठंडा करने के अभियानों के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)