लखनऊ: यूपी में फर्स्ट टाइम वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यूपी कांग्रेस 13 और 14 सितंबर को जनरल नाॅलेज क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित कराने जा रही है. इसका नाम राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगा जिसमें 16 से 22 वर्षीय छात्र हिस्सा लेंगे.
कोरोना महामारी को देखते हुए ये प्रतियोगिता ऑनलाइन ही कराई जाएगी. यूपी कांग्रेस की ओर से एक लिंक साझा किया गया है जिसके जरिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय ने दिप्रिंट को बताया, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए NEET-JEE समेत तमाम ऑफलाइन परीक्षाओं का हम विरोध कर रहे हैं, हमारी ये क्विज़ प्रतियोगिता ऑनलाइन होने जा रही है.’ वह आगे कहते हैं कोरोना की इन परिस्थितियों में ऑफलाइन संभव नहीं है.
इसके आयोजन के लिए पार्टी के सभी फ्रंटल्स (महिला कांग्रेस, यूथ, एनएसयूआई आदि) के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. हमारे वॉलंटियर्स अलग-अलग जिलों में स्कूल व कोचिंग सेंटर्स से संपर्क कर बच्चों को इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करेंगे. क्विज़ के विजेताओं को लैपटाॅप, मोबाइल, टैबलेट आदि दिए जाएंगे.
यूपी कांग्रेस के एक सीनियर ऑफिशियल ने बताया, ‘इस प्रतियोगिता के जरिए फर्स्ट टाइम वोटर को अपनी ओर आकर्षित करने की भी कोशिश है. इसी कारण 16 से 22 साल तक की इसमें उम्र की सीमा रखी गई है.’ यह परीक्षा जिला स्तर पर होगी.
वह आगे कहते हैं, ’16 साल का बच्चा भी 2022 चुनाव तक 18 साल का हो जाएगा. वो उस वक्त फर्स्ट टाइम वोटर होगा. इस प्रतियोगिता के जरिए 18 लाख ऐसे युवाओं को जोड़ने की तैयारी है जो फर्स्ट या सेकेंड टाइम वोटर हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त यूपी में लगभग 12 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स थे.’
ऑफिशियल के मुताबिक, ‘यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी खुद इस प्रतियोगिता के विजेताओं से बात कर उन्हें व उनके परिवार को बधाई देंगी. इसके जरिए उनका भी लोगों से कनेक्ट बढ़ेगा.’
यह भी पढ़ें: महिलाओं और छात्राओं की शिक्षा की दिशा में नई शिक्षा नीति मील का पत्थर साबित हो सकती है
30 मिनट, 60 सवाल
यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज मोहित पांडेय ने बताया कि ये परीक्षा 30 मिनट की होगी जिसमें 60 सवाल होंगे.
सवालों के 30 अलग-अलग सेट तैयार किए गए हैं. जो सवाल 13 सितंबर की परीक्षा में होंगे वो 14 सितंबर को नहीं. 14 सितंबर को परीक्षा रखने का मुख्य कारण ये है कि 13 सितंबर को NEET-JEE परीक्षा देने वाले भी जुड़ सकें.
उन्होंने बताया, हर सवाल का उत्तर देने के लिए 30 सेकेंड का टाइम होगा. इसमें लोग घर बैठे मोबाइल या लैपटाॅप से हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षा में नकल न हो इसके लिए साॅफ्टवेयर में सेक्योरिटी सिस्टम रहेगा. अंगूठे के निशान, सिग्नेचर आदि भी परीक्षा शुरू होने से पहले लिया जाएगा.
मोहित को मुताबिक, इस प्रतियोगिता में राजीव गांधी, मनमोहन सरकार समेत तमाम कांग्रेसी सरकारों के समय की योजनाएं जैसे मनरेगा, खाद्द सुरक्षा कानून समेत तमाम योजनाओं से संबंधित सवाल होंगे. साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन व गांधी और नेहरू से संबंधित भी सवाल हो सकते हैं.
बता दें कि पिछले साल राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर देशभर में कई राज्यों में कांग्रेस ने इस तरह की जनरल नाॅलेज प्रतियोगिता कराई थी लेकिन तब ऑफलाइन हुई थी. इस बार ये सिर्फ यूपी में हो रही है और ऑनलाइन आयोजित कराई जा रही है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी की दिलचस्पी के कारण इसका आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:JEE-NEET देने वाले छात्रों को परिवहन का अभाव, बाढ़ और कोविड संक्रमण जैसी समस्या का सता रहा है डर