scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशशास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में 90 वर्ष की आयु में निधन

शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में 90 वर्ष की आयु में निधन

कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे. उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली. उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया. पंडित जसराज 90 साल के थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पंडित जसराज जी के निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसकों और परिवार के प्रति संवेदना. ओम् शांति.’

कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे. उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली. उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने भाषा को यह जानकारी दी.

पंडित जसराज के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.’

उन्होंने कहा , ‘हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें जहां वह अपना पसंदीदा भजन ‘ ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ उन्हें समर्पित करें. हम उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा , ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद. बापूजी जय हो.’

इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने आखिरी प्रस्तुति नौ अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिये वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर के लिये दी थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

 

 

share & View comments