नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को उपचार केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से कोविड-19 के 7 मरीजों की मौत हो गई है और 30 लोगों को बचा लिया गया है सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
कृष्णा जिले के कलेक्टर एमडी इम्तियाज ने बताया, ‘हमने सात शव बरामद किए हैं. एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है. आज सुबह आग लगी. बचाव अभियान चल रहा है.’
सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ। करीब 22 मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है, उनका इलाज चल रहा है। अभी हम पूरी बिल्डिंग को खाली करने की कोशिश कर रहे हैं, आग बुझ गई है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह शॉट सर्किट है, लेकिन अभी कारण का पता लगाना होगा: कृष्णा जिला कलेक्टर https://t.co/xctDZNbDxf pic.twitter.com/NgHKjCXQC8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2020
विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने बताया कि उन्होंने 20 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. होटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है.
कृष्णा जिला के कलेक्टर की दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ. अभी हम पूरी बिल्डिंग खाली कराने में लगे हुए हैं, आग बुझ गई है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह शॉट सर्किट है, लेकिन अभी कारण का पता लगाना होगा.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)