नई दिल्ली: बेंगलुरू से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि हिंदुओं द्वारा राज्य पर नियंत्रण ‘धर्म के निर्वाह’ के लिए ‘अत्यंत आवश्यक’ है.
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि हिंदुओं ने मंदिर को पहले ‘खो दिया’ था क्योंकि उनके पास राज्य पर कोई अधिकार नहीं था. उन्होंने कहा, ‘जब हम वापस आ गए, हमने पुनर्निर्माण किया.’
उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार को मिले बहुमत ने इसे संभव बनाया.
Dear Hindus,
Most important lesson is that control of State power by Hindus is absolutely essential for sustenance of Dharma
When we didn’t control State, we lost our temple. When we regained, we rebuilt
The 282 in 2014 & 303 in 2019 to Sri @narendramodi made today possible!
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 5, 2020
कुछ घंटों बाद एक अन्य ट्वीट में सूर्या ने भारतीय दार्शनिक श्री अरबिंदो के उत्तरापारा भाषण को उद्धृत करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही राष्ट्रवाद है. सांसद ने ये भी कहा, ‘अगर धर्म बचता है, भारत बचता है.’
“The Sanatana Dharma, that is nationalism”
Sri Aurobindo had said in his Uttarapara speech.
But what does it mean?
Along with Jai Sri Ram, the purohits also chanted Bharat Mata Ki Jai – that is Dharmic nationalism.
If Dharma survives, India survives.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 5, 2020
सूर्या की टिप्पणियां तब आईं जब अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन समारोह हो रहा था. प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत इस समारोह में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय सिया राम’, भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी ने कहा- राम आधुनिकता के पक्षधर
ट्विटर रिकॉर्ड
युवा सांसद इससे पहले भी ट्विटर पर अपने कुछ बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी साल अप्रैल में, उनके द्वारा किया गया एक पांच साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया था जिसमें उन्होंने अरब महिलाओं के बारे में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों को उद्धृत किया था.
इससे पहले, उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के आलोचकों को ‘पंचर वाले और निरक्षर‘ कहा था.
उन्होंने सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पर कहा था कि अगर बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं होगा तो मुगल राज वापस लौट आएगा.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)