नई दिल्ली : राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कहा कि पीएम मोदी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतन्त्र भारत का एक ऐतिहासिक अवसर होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा व अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे.
ट्रस्ट ने कहा, सभी सन्त-महात्मा और रामभक्तों से हमारा आग्रह है कि अपने मठ-मन्दिर-आश्रम अथवा घर पर या निकट के मन्दिर में परिवार व समाज सहित सामूहिक बैठकर प्रातः 11:30 बजे से 12:30 बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें.
माननीय प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतन्त्र भारत का एक ऐतिहासिक अवसर होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा व अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 25, 2020
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कहा कि कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें. वर्तमान परिस्थिति में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है, अतः अपने घर पर ही उत्सव मनायें, यही आप सबसे करबद्ध निवेदन है.
ट्रस्ट ने कहा कि यदि व्यवस्था हो सके तो सभागार में टीवी/परदे पर पूजन कार्यक्रम समाज को दिखाने की योजना करें तथा अपने घर, मोहल्ले, ग्राम, बाज़ार, मठ-मन्दिर, आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा व प्रसाद वितरण करें, सायंकाल सूर्यास्त पश्चात दीप जलायें. सामर्थ्यानुसार मन्दिर निर्माण हेतु दान का संकल्प करें.
वीएचपी ने कहा पूजा के दौरान दूरी बनायें रखें. वीएचपी ने भी सभी लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है साथ ही वीएचपी ने मंदिर के पूजा के लिए कार्यक्रम तैयार किया है. वीएचपी में सभी लोगों से दान करने के लिए कहा है.