scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभारत पाकिस्तान उच्चायोग में 50% स्टाफ कम करेगा, अधिकारियों के जासूसी में शामिल होने का लगाया आरोप

भारत पाकिस्तान उच्चायोग में 50% स्टाफ कम करेगा, अधिकारियों के जासूसी में शामिल होने का लगाया आरोप

मंगलवार को विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब कर उनके दिल्ली स्थित उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 50% तक कम करने का निर्णय लिया है. यह इसी अनुपात में इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग में भी कर्मियों की संख्या घटाएगा. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब कर उनके दिल्ली स्थित उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त से कहा कि पाक उच्चायोग के अधिकारी जासूसी में लिप्त हैं, आतंकी संगठनों से संबंध रखे हुए हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को सात दिन के भीतर उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक कम करने को कहा गया है, भारत भी इस्लामाबाद में संख्या कम करेगा.

मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को डराने का लगातार अभियान चला रहा है.

एमईए के मुताबिक पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को आज तलब किया गया और बताया कि भारत ने बार-बार उनके उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों के बारे में चिंता जाहिर की है. भारत ने कहा कि वे जासूसी में लगे हैं और आतंकी संगठनों के साथ संबंध बनाए हुए हैं. 2 अधिकारियों ने 31 मई को रंगे हाथ पकड़ा और निष्कासित कर दिया गया था.

 

share & View comments