scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 15 हजार मामले सामने आए, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4.4 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 15 हजार मामले सामने आए, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4.4 लाख के पार

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक दिन पहले ही उनके पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,933 संक्रमित मामले सामने आए हैं. इस दौरान 312 लोगों की मौत भी हुई है.

कोविड-19 के कुल मामले देश में 4,40,215 हो गए हैं. इसमें 2,48,190 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 14,011 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,78,014 एक्टिव मामले हैं. अगर दुनियाभर में संक्रमितों की बात करें तो ये 90 लाख से ज्यादा हो चुकी है.

महाराष्ट्र में एक लाख 35 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं जिनमें से 67,706 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 61,807 सक्रिय मामले हैं वहीं 6,283 लोगों की मौत भी हुई है.

दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रतिदिन संक्रमण के एक हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. अब तक यहां 62,655 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 36,602 लोगों ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अभी 23,820 सक्रिय मामले हैं वहीं 2,233 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में 62,087 मामले हो चुके हैं जिनमें से 34,112 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 27,181 सक्रिय मामले हैं वहीं 794 लोगों की मौत भी हुई है.

गुजरात में 27,825 मामले हो चुके हैं जिनमें से 19,909 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 6,232 सक्रिय मामले हैं वहीं 1,684 लोगों की मौत भी हुई है.


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश कोविड संकट में मजबूती से टेस्टिंग और इलाज कर रहा है लेकिन तेलंगाना जूझ रहा है


कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री की पत्नी और बेटी कोरोनावायरस से संक्रमित

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक दिन पहले ही उनके पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है. दुर्भाग्य से मेरी पत्नी और बेटी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है.’

उन्होंने बताया कि उनकी और उनके दोनों बेटों की जांच रिपोर्ट ठीक आई है.

सुधाकर के पिता पी. एन. केशव रेड्डी सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्हें खांसी और बुखार था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले उनके घरेलू सहायक को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि अप्रैल में कोरोनावायरस से संक्रमित एक पत्रकार के संपर्क में आने के कारण सुधाकर और तीन अन्य मंत्रियों को पृथक-वास में रखा गया था.

कर्नाटक में कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,399 हो गए हैं और पांच और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 142 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments