scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोरोना और बॉर्डर पर भारत कर रहा चीन से मुक़ाबला, दिल्ली सरकार घर में इलाज कर रहे पेशेंट्स को देगी ऑक्सीजन पल्स मीटर

कोरोना और बॉर्डर पर भारत कर रहा चीन से मुक़ाबला, दिल्ली सरकार घर में इलाज कर रहे पेशेंट्स को देगी ऑक्सीजन पल्स मीटर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ. उन्होंने कहा, हमारे जवान पीछे नहीं हटे. हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार होम क्वारेंटीन होने वाले लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ. उन्होंने कहा, हमारे 20 जवान पीछे नहीं हटे. हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मरीज को लगता है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे बाद में सरकार को वापस कर दीजिए.

सीएम ने कहा हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है. उन्होंने बताया पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमनें युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतज़ाम किया है. दिल्ली में इस समय लगभग 7000 बेड खाली है. चिंता न करे, हम बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगे.

केजरीवाल ने बताया कि बीच में कुछ दिक्कतें आई थीं. लेकिन इस समय दिल्ली में 7000 बेड खाली हैं. दिल्ली में लगभग 25,000 ऐक्टिव केस हैं. उसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं. अच्छी बात
ये है कि एक हफ़्ते में बस 1,000 एक्टिव केस बढ़े हैं.

share & View comments