नई दिल्ली : दिल्ली सरकार होम क्वारेंटीन होने वाले लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ. उन्होंने कहा, हमारे 20 जवान पीछे नहीं हटे. हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे.
Today we are fighting two wars against China – one at the border and another against the virus from China. Our 20 brave soldiers did not back down, we also will not retreat and will win both the wars: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) June 22, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मरीज को लगता है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे बाद में सरकार को वापस कर दीजिए.
All those under home-isolation will be provided with pulse oximeters to measure your oxygen levels every few hours. Once you are well, you can return it to the govt: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/fz0qv563qo
— ANI (@ANI) June 22, 2020
There has been a three times in testing, earlier it was 5,000 tests per day, now it is around 18,000 per day. Now people will not face any issues in getting tested: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/q4a73eMAnc
— ANI (@ANI) June 22, 2020
सीएम ने कहा हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है. उन्होंने बताया पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमनें युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतज़ाम किया है. दिल्ली में इस समय लगभग 7000 बेड खाली है. चिंता न करे, हम बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगे.
केजरीवाल ने बताया कि बीच में कुछ दिक्कतें आई थीं. लेकिन इस समय दिल्ली में 7000 बेड खाली हैं. दिल्ली में लगभग 25,000 ऐक्टिव केस हैं. उसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं. अच्छी बात
ये है कि एक हफ़्ते में बस 1,000 एक्टिव केस बढ़े हैं.