भारत-चीन का तनाव घटाने का फैसला आश्वस्त करने वाला है.नई दिल्ली ने सीमा हिंसा पर अब तक बीजिंग को जो जवाब दिया है उसे उतना सख्त माना जाएगा जितना होना चाहिए था. कोई भी देश इस बढ़ते तनाव को वहन नहीं कर सकता. चीन को समझना होगा कि भारत कमजोर नहीं है. शांति और स्थिरता दोनों एशियाई दिग्गजों के लिए मायने रखती है.
होम50 शब्दों में मतसीमा पर हिंसा में चीन को भारत की तरफ से दिया गया जवाब सख्त रहा है, बीजिंग को यह समझना होगा कि भारत कमजोर...
