scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशगुजरात में भूकंप के झटके, सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट के डीएम से की बात

गुजरात में भूकंप के झटके, सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट के डीएम से की बात

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में झटके के बाद राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों के कलेक्टरों के साथ तत्काल टेलीफोन पर बातचीत की.

Text Size:

गुजरात : गुजरात के राजकोट, कच्छ में भूकंप महसूस किये गए हैं. नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट राजकोट में ये भूकंप के झटके 5.8 रिक्टर स्केल मापे गए हैं. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है.

एक अधिकारी का कहना है कि गुजरात के कुछ हिस्सों में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए, भूकंप का केन्द्र कच्छ जिले में भचाउ के पास था.

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में झटके के बाद राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों के कलेक्टरों के साथ तत्काल टेलीफोन पर बातचीत की. और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की.

आपको बता दें, इससे पहले पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. लेकिन, इनकी तीव्रता कम थी.

share & View comments