scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशपिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 11929 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3.20 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 11929 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3.20 लाख के पार

देश में कोविड-19 के 3,20,922 मामले हो गए हैं. इसमें 1,62,379 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,49,348 एक्टिव मामले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का आंकड़ा हर रोज़ रिकॉर्ड स्तर पर जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक किसी एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. और इस बीच 311 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में कोविड-19 के 3,20,922 मामले हो गए हैं. इसमें 1,62,379 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,49,348 एक्टिव मामले हैं.

महाराष्ट्र में एक लाख 4 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं जिनमें से 49,346 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 51,392 सक्रिय मामले हैं वहीं 3830 लोगों की मौत भी हुई है.

दिल्ली में भी पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. अब तक यहां 38,958 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 14,945 लोगों ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अभी 22,742 सक्रिय मामले हैं वहीं 1271 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में महाराष्ट्र की ‘लाल परी’ ने पांच लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर


तमिलनाडु में 42,687 मामले हो चुके हैं जिनमें से 23,409 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 18,881 सक्रिय मामले हैं वहीं 397 लोगों की मौत भी हुई है.

गुजरात में 23,038 मामले हो चुके हैं जिनमें से 15,883 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 5707 सक्रिय मामले हैं वहीं 1448 लोगों की मौत भी हुई है.

देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अभी तक कम्युनिटी स्प्रैडिंग नहीं हुई है.

दिल्ली में कोरोना महामारी के संदर्भ में आज गृह मंत्री अमित शाह की एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ 11 बजे बैठक भी है.

share & View comments