नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक 9 बजकर 8 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई.
हरियाणा का रोहतक भूकंप का केंद्र है. हालांकि अभी तक किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है.
पिछले दो-तीन महीने में दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में कई बार भूकंप आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रास्ता भटकने को रेलवे ने बताया फेक न्यूज, कहा- रूट बिजी होने से 71 ट्रेनें की गईं थी डायवर्ट
इसी महीने 10 मई को दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा था कि भूकंप का केन्द्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था.
इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केन्द्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे.