scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश25 मई को शुरू हो जाएंगी घरेलू उड़ानें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सभी एयरलाइंस को तैयार रहने के दिए आदेश

25 मई को शुरू हो जाएंगी घरेलू उड़ानें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सभी एयरलाइंस को तैयार रहने के दिए आदेश

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा है कि 25 मई से घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: रेलवे के बाद अब हवाई उड़ानों को भी हरी झंडी मिल गई है.नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा है कि 25 मई से घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इस दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि जहां जिन राज्यों को जितनी जरूरत होगी उन राज्यों से उसी क्रम में उड़ानों को अनुमति दी जाएगी.

कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं.

पुरी ने ट्वीट किया, ‘घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा. सभी हवाई अड्डों और एयरलाइंस कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है.’

हालांकि मंगलवार को ही हरदीप पुरी ने इशारा कर दिया था कि जल्द ही विमान परिचालन शुरू होने जा रही है. पुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार यात्री उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर अकेले फैसला नहीं ले सकती और राज्य सरकारों को सहकारी संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए.

पुरी ने ट्वीट किया, ‘घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने पर नागर विमानन मंत्रालय या केन्द्र सरकार अकेले कोई फैसला नहीं ले सकती. सहकारी संघवाद की भावना के तहत जिन राज्यों से ये उड़ानें उड़ान भरेंगी या उतरेंगी, उन्हें नागर विमानन संचालन की अनुमति देने के लिये तैयार होना चाहिये.’

हालांकि पहले जारी किए गए एसओपी में कई तरह बदलाव किए गए हैं. यात्रियों को चेक-इन के दौरान 20 किलो से अधिक वजन का सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल विमान में खाना नहीं दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रियों का आरोग्य सेतु एप लोड करना आवश्यक होगा साथ ही बुखार, सर्दी खांसी वाले यात्रियों को सफर की इजाजत नहीं होगी. सिक्योरिटी स्टाफ पीपीई में होंगे.

share & View comments