scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशकोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंची, 2293 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंची, 2293 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 23401 हो गए हैं वहीं 4786 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में अब तक 868 लोगों की मौत हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 2,293 हो गई है वहीं संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 70,756 पर पहुंच गई है. देश में अभी 46,008 सक्रिय मामले हैं वहीं 22,454 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3604 मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 23401 हो चुके हैं वहीं 4786 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में अब तक 868 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7233 है. यहां 2129 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 73 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 8541 हो चुकी है. यहां 2780 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 513 लोगों की मौत भी हुई है.

यूपी में संक्रमितों की संख्या 3573 हो चुकी है. यहां 1758 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 80 लोगों की मौत हुई है.

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 414 हुए

ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में वायरस के मामले बढ़ कर 414 पर पहुंच गए हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि नए मामलों में 29 मामले गंजम जिले से हैं और ये सभी लोग गुजरात के सूरत से लौटे हैं.

विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को 17 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए और इसी के साथ राज्य में उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़ कर 85 हो गई है.

गंजम में संक्रमण के कुल 154 मामले हैं और यह संख्या राज्य के कुल संक्रमित लोगों की 37.2 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में छह लाख शिक्षकों का वेतन रुका


राज्य में कोविड-19 मामलों के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा, ‘राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इनमें से अधिकतर मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो पृथक केन्द्रों में हैं और केवल एक मामला संक्रमित क्षेत्र से जुड़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि संक्रमण के मामले तब बढ़ेगें जब प्रवासी नागरिक (एनआरओ) राज्य में आएंगे और हालांकि हमने उसके लिए इंतजाम कर लिए हैं.’

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 67,535 लोग रेलगाड़ियों, बसों और अन्य माध्यमों से यहां पहुंच चुके हैं.

इस बीच, राज्य सरकार ने संक्रमित पाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती करने अथवा उन्हें पृथक-वास में रखने के केन्द्र के दिशा-निर्देशों में मामूली बदलाव किए हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. महापात्रा ने कहा, ‘अब हम ऐसे लोग जिनमें बेहद मामूली लक्षण हैं अथवा जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं उनका घरों पर ही उपचार कर पाएंगे.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments