नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह हुए ट्रेन हादसे में रेलवे पटरी पर लेटे प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंद दिया. ये सभी मजदूर रेल पटरी के रास्ते मध्य प्रदेश जा रहे थे. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे औरंगाबाद के जालाना रेलवे लाइन के नजदीक हुआ. यहां पर सभी मजदूर पटरी पर आराम कर रहे थे. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख प्रकट किया है. वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औरंगाबाद में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि मजदूरों की मौत से हुए दुख को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है.
Saddened beyond words to learn about the loss of lives in the railway track accident near Aurangabad in Maharashtra. My thoughts and prayers are with the bereaved families. Wishing speedy recovery to the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 8, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस दुर्घटना में घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Extremely anguished by the loss of lives due to the rail accident in Aurangabad, Maharashtra. Have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal and he is closely monitoring the situation. All possible assistance required is being provided.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2020
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. मैंने इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है. वह स्थिति पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं. हरसंभव मदद की जा रही है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं. हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए. मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बस्तर के आदिवासियों को बचा रही है उनकी सोशल डिस्टेंसिंग की संस्कृति
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच सोए हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुःखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है और जांच के आदेश दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
Shri Ram Kripal, Commissioner of Railway Safety, South Central circle will hold an independent inquiry in todays labourers runover incident in Parbhani-Manmad section of Nanded Railway division of South Central Railway.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 8, 2020
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया और उनके परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया और उनके परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है.
अभी-अभी मिली जानकारी अनुसार ये सारे श्रमिक उमरिया, कटनी, और शहडोल ज़िले से थे। उनके परिवारों के साथ प्रशासन लगातार सम्पर्क में है।
मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख के साथ घायलों को ₹1 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 8, 2020
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस कारण कई प्रवासी मजदूर फंस गए थे. मजबूरी के चलते हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पैदल ही जाना पड़ रहा है. ऐसे में मजदूर अपने शहर की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रेक का सहारा ले रहे हैं.