scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आए, 14 की मौत

मध्यप्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आए, 14 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मध्यप्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मालगाड़ी के चपेट में आने से 14 मजदूरों की मौत हो गई है. साउथ सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Text Size:

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘औरंगाबाद में रेल एक्सिडेंट की वजह से जो जानें गईं है उससे बहुत दुखी हूं.’

पीएम ने अपने ट्वीट में आगे यह भी लिखा कि उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की है वह नजदीकी से पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. जितनी हो सके सभी मदद पहुंचाने की बात कही गई है.

अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी सुबह सवा पांच बजे इन मजदूरों के ऊपर से गुजर गई. साउथ सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेजा गया गया है.

लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन और काम-काज बंद होने की स्थिति में मजदूरों में असंतोष की भावना घर कर गई जिसके बाद वह मार्च से ही शहरों से अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं. यहां तक की सरकार ने अब मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया है जिसके बाद भी पैदल अपने गांवों की तरफ पैदल, बाइक और साइकिल से लगातार श्रमिक निकल रहे हैं.

share & View comments