scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशविशाखापट्टनम की एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में 'स्टाइरीन' गैस रिसाव से 7 की मौत, पीएम ने एनडीएमए की बुलाई बैठक

विशाखापट्टनम की एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में ‘स्टाइरीन’ गैस रिसाव से 7 की मौत, पीएम ने एनडीएमए की बुलाई बैठक

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने गले और त्वचा में जलन की सूचना दी, फिर पुलिस और प्रशासन यहां पहुंची. लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है और 800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम के आर आर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पोलिमर फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि यह जो गैस लीक हुई है वह स्टाइरीन है जिसे पीवीसी गैस भी कहा जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह गैस अहले सुबह लीक हुई है. इस घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी से हालात की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री ऑफिस से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी.

दिप्रिंट से बात करते हुए आंध्र प्रदेश के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ) गौतम स्वांग ने माना कि इस रसायन के लीक होने से कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने कहा, ‘ मरने वालों में चार की मौत गैस लीक होने की वजह से हुई है जबकि दो भागने के दौरान गिरने की वजह से हुई है जबकि एक व्यक्ति की मौत कुआं में गिर जाने की वजह से हुई है.’

स्वांग ने कितने लोगों को अस्पताल ले जाया गया है इसके बारे तो जानकारी नहीं दी लेकिन यह जरूर बताया कि इस गैस की चपेट में आए अधिकतर लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अभी तक 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जबकि एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि 800 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

पीएम मोदी की एनडीएम की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम के एक रासायनिक संयंत्र से बृहस्पतिवार को गैस लीक होने पर गहरा दुख जताया है और इसके बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक बैठक बुलाई है. मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. अमित शाह ने जहां दुख जताते हुए कहा कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने गले और त्वचा में जलन की सूचना दी, फिर पुलिस और प्रशासन यहां पहुंची. लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.’

भाजपा अध्यक्ष ने हादसे पर दुख जताते हुए कार्यकर्ताओं को आगे आ कर हताहतों की मदद करने के लिए कहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, विशाखापत्तनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी हूं, इस हादसे में कई लोगों की जान ले ली है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.

राहुल ने कांग्रेस नेताओं से प्रभावित लोगों की मदद की अपील की

गैस रिसाव और बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की स्थिति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें.’

गांधी ने कहा, ‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

 

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बृहस्पतिवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव हो जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है. इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की. जिला कलेक्टर वी विनय चंद ने बताया कि गैस रिसाव की वजह से कई लोगों जान गई है जबकि कुछ की हालत गंभीर है.


य़ह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से पांच लोगों की मौत, आस-पास के गांव खाली कराए गए


उन्होंने बताया कि तकरीबन 70 लोगों को इलाज के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संयत्र के आसपास के वीडियो फुटेजो में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

रिपोर्टों में बताया गया है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली है और जिला कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को उचित इलाज मिले.

share & View comments