scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमडिफेंसविशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से पांच लोगों की मौत, आस-पास के गांव खाली कराए गए

विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से पांच लोगों की मौत, आस-पास के गांव खाली कराए गए

विशाखापट्टनम की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. आस-पास के गांवों में अधिकतर इसी फैक्टरी में काम करने वाले लोग रहते थे, उन सभी से घर खाली करा लिया गया है.

Text Size:

विशाखापत्तनम:आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक होने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है. घटना अहले सुबह तीन बजे के करीब की है.

डीजीपी गौतम स्वांग ने दिप्रिंट को बताया, ‘गैस एल.जी पॉलिमर से सुबह स्टाइरिन रसायन लीक होने की सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को घरों से बाहर आने के लिए गांवों में घोषणा करनी शुरू की.’

‘इस घटना में घरों से निकलने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. एक अस्पताल मृत अवस्था में ही लाए गए. सावंत ने आगे कहा कि इससे लोगों को सांस लेने में और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.’

 

बता दें कि लोगों को इस गैस के रिसाव के बाद आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस, फायर टेंडर, एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज होने से 5 लोगों की मौत हुई है.

 

मौर्चा को संभालने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. बता दें कि इलाके से लोगों के सड़कों पर इधर उधर बेहोश हालात में पड़े होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. दिप्रिंट को सूत्रों ने बताया कि ये सभी बेहोश हो गए हैं. कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि कुछ कि हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल ले जाने की भी जरूरत नहीं है.अधिकतर लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.

डीजीपी स्वांग ने दिप्रिंट से यह भी कहा कि फैक्टरी के आस-पास के गांवों की जनसंख्या बहुत अधिक नहीं है. जहां तक 21 गांवों को खाली कराने की बात है उसपर उन्होंने कहा, फैक्टरी के आस-पास के गांवों में अधिकतर इसी फैक्टरी में काम करने वाले लोग रहते थे जिन्हें ज्यादा प्रभाव पड़ा है. उन सभी से घर खाली करा लिया गया है.

हालांकि न्यूज एजेंसी भाषा के अधिकारी का बयान जारी करते हुए कहा है कि विशाखापट्टनम में रासायनिक संयंत्र में गैस लीक होने से करीब 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह आकंड़ा सैकड़ों में है.

बता दें कि गैस लीक होने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है.

share & View comments