scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली में गृह मंत्रालय की राहत के अलावा लॉकडाउन से छूट नहीं, प्लाज्मा का नहीं होता कोई धर्म: केजरीवाल

दिल्ली में गृह मंत्रालय की राहत के अलावा लॉकडाउन से छूट नहीं, प्लाज्मा का नहीं होता कोई धर्म: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री में केजरीवाल ने कहा- एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ें. कोरोना में हिंदू या मुसलमान किसी का प्लाज्मा बचा सकता है जान.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर लाइव कहा कि कोरोनावायरस से लड़ाई सभी धर्मों को मिल-जुलकर लड़ने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कोरोनावायरस से बचाने में मुसलमान का प्लाज्मा हिंदू की जान बचा सकता है और हिंदू का प्लाज्मा मुसलमान की.

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में केंद्र की ओर से दी गई अनुमति से ज्यादा दिल्ली में राहत नहीं दी जाएगी. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों को कम करने पर जोर दिया.

ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 3 मई तक लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस की दुकानों को खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों को लागू कर रही है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी बाजार या मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी और कोविड-19 निषिद्ध जोन में सभी दुकानें बंद रहेंगी.

उन्होंने कहा, ‘सरकार यथा स्थिति बनाए रखेगी और तीन मई तक लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील नहीं देगी, सिवाय उनके जिनकी अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘हम लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले की दुकानें खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी.

उन्होंने कहा जो रिहायशी इलाके में दुकानें हैं, एकल दुकानें हैं वो खुलेंगी. कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे.

सीएम ने कहा कि 3 मई के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन पर क्या फैसला लेती है इस पर निर्भर करेगा कि हम दिल्ली में क्या फैसला लेते हैं. केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हम अपनी आगे की दिशा तय करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, हमें दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या घटाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एलएनजेपी में कल एक मरीज़ को प्लाज्मा दिया गया उनकी हालत बहुत नाजुक थी, आज सुबह तक उनकी तबीयत में काफी अच्छा सुधार हुआ है. जो मरीज़ ठीक होकर जा रहे हैं उनसे हम प्लाज्मा देने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने धार्मिक आधार पर नफरत को लेकर सचेत किया कि यदि आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति कोई दुर्भावना है तो याद रखें कि किसी दिन उसका प्लाज्मा आपकी जान बचा सकता है. मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की जान बचाएगा और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान. हम सबका खून एक जैसा है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि सभी धर्मों के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाना चाहते हैं. जिन लोगों की जान बच गई वो अब कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे लोगों की जान बचे.

भगवान ने जब धरती बनाई तो उसने तो इंसान बनाए. उसने कोई हमारे बीच दीवार नहीं पैदा की. यह हमने की है. कोरोना से हम यह सीख ले सकते हैं. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर काम करें तो हमें कोई हरा नहीं सकता है.

केजरीवाल ने बताया कि पिछला एक हफ्ता दिल्ली वालों के लिए उसके पहले वाले हफ्ते से थोड़ा बेहतर रहा है. पिछले हफ्ते में कम केस आए, कम लोगों की मौत हुए और काफी लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं.

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.