scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशलॉकडाउन के दौरान खराब हालत में रह रहे मजदूर, बंगाली मार्केट की पेस्ट्री शॉप में मिले एकसाथ 35

लॉकडाउन के दौरान खराब हालत में रह रहे मजदूर, बंगाली मार्केट की पेस्ट्री शॉप में मिले एकसाथ 35

बंगाली मार्केट की एक पेस्ट्री शॉप में बुधवार रात पुलिस द्वारा डाली गई रेड में 35 मजदूर बुरी हालात में पकड़े गए हैं जो एक छोटी सी दुकान में रह रहे थे. वह न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही साफ-सफाई का ही ध्यान रखा जा रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: मजदूरों को लेकर मालिकों की असंवेदनशीलता का नया पैमाना दिल्ली गढ़ रहा है. दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के बीच जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार सरकार कड़े कदम उठा रही है वहीं दिल्ली के पॉश इलाके में दिल्ली पुलिस और प्रशासन को होम टू होम सर्विलांस के दौरान 35 मजदूर एक साथ एक छोटे से कमरे मिले हैं, जबकि दो मजदूर इस इलाके में बहुत ही खराब हालत में मिले हैं. यह इलाका है दिल्ली का बंगाली मार्केट.

बुधवार को कोरोनावायरस के देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी में इस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 20 इलाकों को सील कर दिया है. ये वो इलाके हैं जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं. इसी कड़ी में पुलिस और प्रशासन और सख्त होती जा रही है वहीं लोगों की लापरवाही के मामले भी खुलकर सामने आ रहे हैं.

पिछले दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लाखों की संख्या में मजदूरों ने दिल्ली से पलायन कर गए हैं. मजदूरों का आरोप था कि उन्हें मालिकों ने न तो पैसे दिए और मकान मालिकों ने किराया मांगना शुरू कर दिया जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूर सड़कों पर उतर गए थे.

बंगाली मार्केट की पेस्ट्री शॉप में मिले 35 मजदूर

दिल्ली के पॉश इलाके में गिने जाने वाले बंगाली मार्केट की एक पेस्ट्री शॉप में बुधवार रात पुलिस द्वारा डाली गई रेड में 35 मजदूर बुरी हालात में पकड़े गए हैं जो एक छोटी सी दुकान में रह रहे थे. वह न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही साफ-सफाई का ही ध्यान रखा जा रहा था.

दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर बताया है, ‘इन 35 मजदूरों को तो प्रशासन ने शेलटर होम में भेज दिया गया है साथ ही बंगाली पेस्ट्री शॉप के मालिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.’ बता दें कि दिल्ली सरकार ने बंगाली मार्केट इलाके में 325 घरों में रह रहे एक एक शख्स लगभग 2000 लोगों की स्क्रीनिंग की है. इसके तहत सरकार ने होम टू होम सर्वे द्वारा लोगों में इनफ्लूएंजा जैसी बीमारी जैसे बुखार, सर्दी खांसी की भी जांच की है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राजधानी दिल्ली में 20 कोरोना हॉटस्पॉट हैं जिन्हें पूरी तरह से सील किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ़ सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि राजधानी में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क लगाना ज़रूरी होगा.

सिसोदिया ने कहा, ‘सदर बाजार इलाके में कुछ पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं जिस वजह से इलाके को सील कर दिया गया है.’ उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में कुल 20 हॉटस्पॉट का पता चला है. इन इलाक़ों में किसी को भी जाने या निकलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

सील किए गए इलाके

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ताजा स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 600  हो गई, जिसमें एक दिन में 51 नए मामले सामने आये हैं और दो मौतें हुई हैं.

20 हॉटस्पॉट हैं: 1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नयी दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली. 2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली.

3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका.

4. दीनपुर गाँव 5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र.

7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी.

8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली 9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 10. खिचड़ीपुर की गलियाँ जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है. 11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092 .

12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली 13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली 14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली 15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे – 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली.

16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092 .

17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी.

share & View comments